सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 दिसंबर। जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में मणिपुर चौकी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कन्हैयालाल पाण्डेय नमनाकला अम्बिकापुर ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष उपस्थित होकर जमीन बिक्री अनुबंध कर आरोपी गिरजा प्रसाद राजवाड़े जगदीशपुर द्वारा धोखाधड़ी कर 7 लाख 76 हजार रूपये नगद लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं किये जाने एवं रजिस्ट्री की रकम वापस नहीं करने की लिखित शिकायत की थी। जिस पर चौकी मणिपुर में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
जांच में पाया गया कि आरोपी गिरजा प्रसाद राजवाड़े ग्राम जगदीशपुर के द्वारा ग्राम जगदीशपुर के अपने 08 डिसमिल भूमि को आवेदक कन्हैयालाल पाण्डेय को रूपये 8 लाख 40 हजार रूपये में विक्रय करने हेतु सौदा तय कर दोनों पक्षों के द्वारा नोटरी के माध्यम से अनुबंध पत्र तैयार कर नगद एवं चेक के माध्यम से कुल 7 लाख 76 हजार रुपये प्राप्त करने उपरांत भी उक्त जमीन को कन्हैलाल पाण्डेय को रजिस्ट्री न कर धोखाधड़ी की घटना कारित किया गया है।
प्रकरण सदर के आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। मामले के आरोपी गिरजा प्रसाद के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


