सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 दिसंबर। रेप के आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस टीम को गुमराह कर रहा था ।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मिलन असाटी प्रार्थिया के साथ कॉलेज में पढ़ाई करता था, तीन वर्ष पूर्व प्रार्थिया से आरोपी मिलन असाटी के दूकान प्रिंस पॉइंट में मिला एवं पीडि़ता से पूर्व जानपहचान का फायदा उठाकर पीडि़ता का मोबाईल नंबर मांगकर बातचीत करने लगा और मिलना-जुलना भी करता था। घटना दिनांक को आरोपी द्वारा प्रार्थिया को चठीरमा बैरियर के पास ले जाकर शादी करने का झांसा देकर रेप किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी घटना दिनांक के पश्चात से ही फरार हो गया था, जो आरोपी पुलिस टीम से बचने लगातार जगह बदल-बदल कर लुक छिप रहा था। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी के गिरफ़्तारी हेतु कटनी एवं जिला रायपुर में दबिश दी गई। आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया हैं।


