सरगुजा

वॉकथान आज,10 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन
17-Dec-2022 7:11 PM
वॉकथान आज,10 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,17 दिसंबर।सरगुजा पुलिस द्वारा महिलाओं, छात्राओं एवं आमनागरिकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं विधिक जानकारी से जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को वॉकथान 05 कि.मी. वॉकथान एवं 10 कि.मी. मैराथन का आयोजन गाँधी स्टेडियम से किया जायगा, आयोजन मे आमनागरिको का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं,वॉकथान मे सरगुजा के आम नागरिक बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं, अभी तक 10000 से अधिक की संख्या में आमनागरिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वॉकथान एवं मैराथन के दौरान  चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को  निर्देशित किया गया है।

आमनागरिकों को कलाकेंद्र, सिविल कोर्ट के पीछे, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप वाहन पार्किंग की सुविधा प्राप्त होंगी।


अन्य पोस्ट