सरगुजा
नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपर,16 दिसंबर। आज दोपहर बेलढाब में करंट से गर्भवती की मौत हो गई। अजन्मे बच्चे का धडक़न चलने पर उसे बचाने ऑपरेशन किया गया, लेकिन तब तक गर्भ में पल रहे 9 माह के शिशु की भी मौत हो गई। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।
शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे करीब ग्राम बेलढाब पुटा की 28 वर्षीय शिवकुमारी पति रामकुमार नहाकर बाड़ी में घेराव किए गए तार में कपड़ा सुखा रही थी, उसी दौरान बाड़ी घेराव वाले तार में करंट आने से उसमें चिपककर गर्भवती की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन महिला को तत्काल निजी साधन से सीएचसी उदयपुर लेकर आए। डॉक्टरों द्वारा महिला का जांच कर गर्भ में पल रहे 9 माह के अजन्मे बच्चे का धडक़न चलने की बात कही गई। डॉक्टरों ने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए मृत गर्भवती का तत्काल ऑपरेशन किया गया, परंतु तब तक गर्भ में ही बच्चे की भी मौत हो चुकी थी। डाक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी नवजात शिशु को नहीं बचाया जा सका।

घटना की सूचना परिजनों द्वारा थाना उदयपुर में तथा एसडीएम कार्यालय में दी गई। नायब तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी की उपस्थिति में महिला के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों द्वारा किया गया।
महिला की मौत से ग्राम में मातम का माहौल है। जिस घर में कुछ दिनों में खुशियों की किलकारी गूंजने वाली थी, वहां आज मातम पसरा हुआ है। जिसने भी नवजात का चेहरा देखा, उसके आंखों में आंसू आ गए।
महिला और नवजात का अंतिम संस्कार बेलढाब में शनिवार को किया जाएगा।


