सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 दिसंबर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में शिक्षकों के पहल पर प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पहला स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया है, जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने सराहनीय पहल करते हुए स्कूल में स्मार्ट क्लास का कर निर्माण कर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, संकुल समन्वयक बिशंबर सिंह, सरपंच शांति बाई सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

ं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह संकुल समन्वयक विशंभर सिंह ने उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षकों के इस पहल की सराहना करते हुए करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही नियमित रूप से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने अभिभावकों से आग्रह किया।
प्राथमिक और माध्यमिक शाला के बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी। अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए रिबन काटकर स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया गया।
स्कूल के प्रधान पाठक उमेश दफ्तवार ने कहां के टेलीविजन और ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। शिक्षकों के द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षिका दीप्ति भावसार शबनम खातून मीना गुप्ता विमला मझवार हसमत अली प्रधान पाठक मुरारी लाल कुशवाहा अंजना तिर्की दिनेश पैकरा सीमा बाई सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।


