सरगुजा

अंबिकापुर के नामचीन दो डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट अलग-अलग
15-Dec-2022 9:22 PM
 अंबिकापुर के नामचीन दो डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट अलग-अलग

आमजनों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़- साकेत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर।
अंबिकापुर नगर के नामचीन दो डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट अलग-अलग आने को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष व अंबिकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे साकेत त्रिपाठी ने गुरुवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की।

वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर के 2 डायग्नोस्टिक सेंटर में महज 10 मिनट के अंदर ब्लड सैंपल दिया गया और दोनों की रिपोर्ट अलग-अलग आई।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि एक का शुगर रिपोर्ट 182 दूसरे का 302 रिपोर्ट में बताया गया। इतने कम समय के अंतराल में दोनों जगह दिए सैंपल में इतना ज्यादा अंतर कैसे आ सकता है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्सक पहले टेस्ट करवाते हैं, उसी के आधार पर दवाई लिखते हैं, इस तरह से शहर के दोनों नामचीन लैब की रिपोर्ट अलग-अलग आना और काफी अंतर में आना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत सीएमएचओ से किए तो उन्होंने बताया कि लैबों के जांच का अधिकार हमारे क्षेत्र में नहीं है।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि वह कलेक्टर से मामले की जांच हेतु शिकायत किए है, साथ ही कलेक्टर से मांग किया गया है कि सभी लैबों का मानक तय हो और स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई करें। शहर के सभी लैबों में अलग-अलग चार्ज लगता है जिससे आम जनता लूट रही है,सभी लैबों मे रेट लिस्ट तथा मानक किए जाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट