सरगुजा

शिकारियों के तार में तीन भालू फंसे
15-Dec-2022 9:15 PM
 शिकारियों के तार में तीन भालू फंसे

   ट्रेंकुलाइज करते तार में फंस कर एक शावक की मौत   
बचाव के दौरान भगदड़,  4 वन कर्मी सहित आठ ग्रामीण घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,15 दिसंबर।
क्षेत्र के खोंधला पहाड़ के जंगल में गुरुवार को जंगली सूअर मारने के उद्देश्य से एक्सीलेटर वायर के तार से किए गए घेरे में तीन भालू फंस गए। फंसे तीन भालूओं में एक तो छूट गया और उसके दौड़ाने से चार वन कर्मी सहित आठ लोग घायल हो गए। किसी तरह एक भालू को ट्रेंकुलाइज किया गया। तार में फंसे दूसरे भालू की ट्रेंकुलाइज करते तार में ही फंस जाने से मौत हो गई।

उदयपुर क्षेत्र के खोंधला गांव के पहाड़ जंगल में गुरुवार को कुछ गांव के लोग लकड़ी लेने के लिए गए हुए थे। लकड़ी लेकर वापस आए ग्रामीणों ने बताया कि तीन भालू जंगल में तार में फंसे हुए हैं। इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली, लगभग 20 कर्मचारी मौके पर पहुंचे और भालू को सुरक्षित निकालने का उपाय शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि एक्सीलेटर वायर के सहारे सूअर मारने के उद्देश्य से शिकारियों ने जंगल में 50 मीटर के दायरे में तार बिछा कर रखा था। लगभग 3 बजे एक भालू तार से छूट कर बाहर निकल गया। तार के घेरे से बाहर निकलते ही भालू ने वहां मौजूद ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

इस दौरान परिक्षेत्र सहायक शशीकांत सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए किसी तरह भालू के गर्दन को पकडक़र दूर फेंका, तब जाकर अन्य लोगों की जान बच पाई। हालांकि डर के भागते हुए 4 वन कर्मी व 8 अन्य लोग घायल हो गए। बाद में बाकी बचे दो भालू को सुरक्षित बाहर निकालने डॉ. अजीत पाण्डेय  द्वारा ट्रेंकुलाइज किया गया। ट्रेंकुलाइज करने से एक भालू तो बेहोश हो गया परंतु दूसरे भालू के गर्दन में एक्सीलेटर वायर फंस गया था, जो ट्रेंकुलाइज का इंजेक्शन लगते ही झटके से और ज्यादा फंस गया, जिससे एक भालू की मौत हो गई। भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए नर्सरी ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट