सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 दिसंबर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष एवं नगर निगम प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में निकाय स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें निकाय के जिला अध्यक्ष, निकाय अध्यक्ष, पदाधिकारीगण व कर्मचारी सदस्यगण उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में नियमितीकरण सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, साथ ही आगामी दिनों में प्रदेश अध्यक्ष संजय एडे के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर शासन को अपनी मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण कराने जैसे बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत निकाय अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक स्थल से लगभग 50 कर्मचारियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से कार्यालय/ निवास में सौजन्य मुलाकात कर 3 सूत्रीय मांग प्लेसमेंट/ठेका प्रथा को समाप्त कर, प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन करने, नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान एवं किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद् एवं 113 नगर पंचायतों सहित कुल 170 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है एवं अपने सदस्यों के हितार्थ 3 सूत्रीय मांग को विगत वर्षों से निरतंर संघर्षरत है महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी सदस्यगण उपस्थित रहे।


