सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 दिसंबर। बतौली पुलिस ने नाबालिग किशोरी से रेप के एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को कोरबा से बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने थाना बतौली आकर 5 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लडक़ी बरगीडीह में काम का पैसा लेने जा रही हूँ बोलकर घर से निकली है जो अभी तक घर वापस नहीं आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान साथ में काम करने वाला लडक़ा सहेश चौहान निवासी ग्राम काटाद्वार जिला कोरबा द्वारा नाबालिग को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने की जानकारी पुलिस टीम को मिली।
मामले में पुलिस टीम द्वारा ग्राम काटाद्वार जिला कोरबा से नाबालिग बालिका को आरोपी सहेश चौहान के कब्जे से बरामद किया गया एवं आरोपी सुकेश द्वारा शादी करने का झांसा देकर नाबालिग पीडि़ता के साथ लगातार रेप करना पीडि़ता द्वारा अपने कथन में बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण में रेप, अपहरण व पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी सहेश चौहान निवासी काटाद्वार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


