सरगुजा

85 नशीली इंजेक्शन संग 3 तस्कर गिरफ्तार
14-Dec-2022 7:19 PM
 85 नशीली इंजेक्शन संग 3 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 दिसंबर।
अम्बिकापुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों से 85 नग अवैध नशीली इंजेक्शन बरामद किया। आरोपी बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया।
 
पुलिस ने मैरिन ड्राइव चौपाटी के पास 1 संदेही को पकडक़र पूछताछ की। उसने अपना नाम अमरजीत पुरी निवासी केदारपुर प्रतापपुर नाका का होना बताया। आरोपी के कब्जे से झोला में रखे 65 नग नशीली इन्जेक्शन कीमती 20 हजार रुपये का जब्त किया।
 
एक अन्य मामले में मौलवी बाँध के पास से 2 संदेहियों को पकडक़र पूछताछ किया गया। उसने अपना नाम राजा झरिया और राजू यादव निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर का होना बताया। संदेहियों की तलाशी ली गई। संदेहियों के कब्जे से एक सफ़ेद, और पीला रंग के झोला मे रखे कुल 20 नशीली इन्जेक्शन कुल जुमला रकम 6000 रुपये का जब्त किया गया।
 
आरोपियों से जब्त अवैध मादक पदार्थ नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट