सरगुजा

मंत्री अमरजीत ने दी श्रद्धांजलि
14-Dec-2022 7:07 PM
मंत्री अमरजीत ने दी श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर,14 दिसंबर। संतोष देवी अग्रवाल के निधन पर बुधवार को मंत्री अमरजीत भगत राजीव अग्रवाल के निवास पर पहुंच श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया और निधन पर गहरा शोक जताया।

गौरतलब है कि समाजसेवी सीताराम अग्रवाल की पत्नी व जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के महामंत्री व नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल की माता संतोष देवी अग्रवाल का निधन 11 दिसंबर को रात 9 बजे हो गया था। उनके निधन पर परिवार सहित अग्रवाल समाज में शोक का माहौल है। नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि राजीव अग्रवाल के निवास पहुंच स्व. संतोष देवी को श्रद्धांजलि दी।
 


अन्य पोस्ट