सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 दिसंबर। जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर ने राजस्व न्यायालयों के कार्यप्रणाली को लेकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया गया है कि सरगुजा जिले के राजस्व न्यायालय क्रमश: नायब तहसीलदार, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, समस्त अपर कलेक्टर न्यायालय तथा कमिश्नर न्यायालय एवं प्रतिलिपि विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमानीपूर्ण कार्यवाही करते हुये विधि-विरूद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
यह कि उक्त समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण के न्यायालयीन समय की कोई रूप-रेखा नहीं है, वे अपनी मर्जी से न्यायालय में बैठते हैं और अपनी मर्जी से न्यायालयीन कार्य समाप्त कर देते हैं। सुनवाई की निर्धारित तिथियों को वे बिना किसी गाईडलाईन के अपने हिसाब से दिन, तिथि में बांट लिये हैं एवं उन दिन, तिथियों में वे फिल्ड में रहते हैं, उनसे जवाब पूछने पर वे कलेक्टर, सरगुजा के दिशा-निर्देशों के तहत् काम किये जाने की जानकारी अधिवक्तागणों एवं आम पक्षकारगणों को देते हैं, इससे क्षेत्र के पक्षकारगणों के आवश्यक कार्य जिसमें नामान्तरण, बटवारा, विविध प्रकरण, अपील की सुनवाई आवश्यक होती है, वह पिछले ढाई वर्षो से नहीं हो पा रही है, यह अत्यंत जिला प्रशासन के लिये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जिला सरगुजा • अधिवक्ता संघ राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगणों एवं वर्षो से जमे कर्मचारीगणों के इस मनमानीपूर्ण रवैये से अत्यंत परेशान हैं तथा इस संबंध में यदि 15 दिवस के अन्दर सुधार नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन करने हेतु विवश हैं।


