सरगुजा

लखनपुर में जिला स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा शुरू
12-Dec-2022 7:35 PM
लखनपुर में जिला स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा शुरू

लखनपुर,12 दिसंबर। जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022 में  स्पोर्ट्स क्लब लखनपुर के द्वारा बहुत ही शानदार ओपनिंग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक रजवाड़े ने की। व्यस्थापक सौरभ अग्रवाल जिला महामंत्री चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा के द्वारा कराया जा रहा है।

आज 10 टीमों के बीच नॉकआउट मैच खेला गया, जिसमें मेंड्रा राजबंध कटकोना तराजू कुंजनगर अर्गोती परसापनी लखनपुर ए लखनपुर बी एवं कुवरपुर की टीम ने भाग लिया ।

शुभारंभ नरेंद्र पांडे के मुख्य अतिथि में रिबन काट कर पूजा अर्चना करके किया गया।वशिष्ठ अतिथि नीरज अग्रवाल,भूपेंद्र जायसवाल,मुकेश अग्रवाल,कैलाश चौधरी एवं अन्य शहर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । लखनपुर के कई व्यापारी सांतावाना पुरस्कार भी दे रहे हैं ।

इस आयोजन से सबसे पिछड़े आदिवासी छेत्र लखनपुर के बच्चो और युवाओं को काफी फायदा होगा । सौरभ अग्रवाल द्वारा निवेदन किया गया हैं की जिस तरीके से ग्रहमीन छेत्र के प्रतियोगी द्वारा भाग लिया जा रहा हैं इस आयोजन मैं जिला के स्पोर्ट्स के वरिष्ट अधिकारी अवश्य इसका हिस्सा बने उनका हम स्वागत करे और जो टैलेंट लखनपुर ब्लॉक में हैं उसे ढूंढे ।

ऐसे आयोजन से काफी सारे ग्रहमीन क्षेत्र के खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ेगा । 


अन्य पोस्ट