सरगुजा

कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सिस्टर एंजला लुकोस का निधन
12-Dec-2022 7:34 PM
कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सिस्टर एंजला लुकोस का निधन

अम्बिकापुर,12 दिसंबर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज को प्रगति सोपान पर अग्रसर कर प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. सिस्टर एंजला लुकोस का 11 दिसंबर को निधन हो गया। सोमवार 12 दिसंबर को महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें महाविद्यालय सभागार में भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वर्तमान प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ ने शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ व विद्यार्थियों के समक्ष उनका संक्षिप्त परिचय दिया व उनकी उपलब्धियों व महाविद्यालय की प्रगति में उनके योगदान के बारे में चर्चा की और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रदान की,  साथ ही सबने प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात बाइबिल से पाठ किया गया।


अन्य पोस्ट