सरगुजा

भाजपा की 5 सदस्यीय जाँच कमेटी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में की जांच
12-Dec-2022 7:21 PM
भाजपा की 5 सदस्यीय जाँच कमेटी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,12 दिसंबर। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर में गत दिनों 4 नवजात शिशुओं की मृत्यु के मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा गठित 5 सदस्यीय जाँच कमेटी द्वारा आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में जाँच की गई।

जाँच कमेटी के सदस्य पूर्व राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम, पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फुलेश्वरी सिंह ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. मूर्ति, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. लाखन सिंह सहित अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अन्य डॉक्टर व अधिकारियों से मिलकर बिन्दुवार जानकारी ली तथा घटना की विषय वस्तु को समझकर नोट किया।

इस दौरान जाँच कमेटी ने पीडि़त पक्ष से भी फ़ोन पर चर्चा की तथा उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को सुना व नोट किया। जाँच कमेटी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा संगठन को सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट