सरगुजा

मेयर एवं कार्यपालक निदेशक ने किया विद्युत कम्पनी अन्तरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
12-Dec-2022 6:59 PM
मेयर एवं कार्यपालक निदेशक ने किया विद्युत कम्पनी अन्तरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 12 दिसंबर। राज्य विद्युत कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ आज 132 केवी उपकेंद्र बिशुनपुर स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में अंबिकापुर नगर निगम के मेयर डॉ अजय तिर्की के मुख्य आतिथ्य, विद्युत कंपनी अंबिकापुर के कार्यपालक निदेशक ए. पी. सिंह की अध्यक्षता, नगर निगम एमआईसी मेंबर द्वितेंद्र मिश्रा, पार्षद देवेंद्र सिंह रावत, सुभाष पैकरा एवं बालेश्वर सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आर के मिश्रा, राजेश लकड़ा, कर्मचारी नेता जे के श्रीवास्तव, केंद्रीय पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार तिवारी, कार्यपालन अभियंता एस पी कुमार, डी पी बरवा, मैरी लिली एक्का, एसपी मरकाम, एस प्रजापति तथा मुख्य रेफरी सज्जन सिंह एवं नुरुल हसन की गरिमामय उपस्थिति एवं आतिथ्य में हुआ।

मेयर डॉ. अजय तिर्की सहित अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. तिर्की ने खिलाडिय़ों को विजयश्री होने की अग्रिम शुभकामनाएं और खेल को खिलाड़ी भावना से खेलने की अपील की तथा नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष एपी सिंह ने विद्युत कंपनी अम्बिकापुर क्षेत्र एवं संचालन समिति की ओर से खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधा एवं अन्य व्यवस्था प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस क्रम में केंद्रीय पर्यवेक्षक महेंद्र तिवारी ने खेल के नियमों एवं प्रतियोगिता के रूपरेखा से खिलाडिय़ों को अवगत कराया।

इस प्रतियोगिता में विद्युत कंपनी की कुल 10 टीमें अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, मड़वा (जांजगीर ) कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, रायपुर सेंट्रल तथा रायपुर क्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं। अतिथि गणों ने सभी खिलाडिय़ों से क्रमश: परिचय प्राप्त किया तथा पहली सर्विस कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आज प्रथम पाली में खेले गए मैचों में पिछली विजेता रायपुर सेंट्रल, उपविजेता कोरबा वेस्ट, मड़वा एवं रायपुर क्षेत्र की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए।

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु गठित संचालन समिति में श्री भरत पटेरिया, जे पी पटेल, आर के राजपूत, एच एल पटेल, अमरजीत बैक, आर पी सिंह, चंद्रकांत जयसवाल, वीरेंद्र साहू, दीपक प्रसाद, शालू बिसवाल को शामिल किया गया है। वहीं मंच संचालन का कार्यभार यतींद्र गुप्ता को दिया गया है।

इसके अतिरिक्त गठित विशिष्ट संचालन समिति में सहायक अभियंता संतोष देवांगन,अभिनेश बंजारे, रश्मि तिर्की, डी के शर्मा,राजेश जयसवाल आदि को जिम्मेदारी दी गई है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 दिसंबर को अपराहन 3 बजे से खेला जाएगा। तदुपरांत विजेता/उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट