सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,10 दिसंंबर। क्षेत्र के ग्राम पेटला और रजौटी में शुक्रवार रात भटक कर आए शावकों संग 40 सदस्यीय जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। यहां जंगली हाथियों ने 5 मकानों को क्षति पहुंचाने के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान पहुँचाया है। इस बीच वन अमला जंगली हाथियों पर नजर जमाए हुए हैं और इन्हें जंगलों की ओर खदेड़ते हुए लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, विगत सप्ताह भर से शावकों समेत 40 जंगली हाथियों का दल वंशीपुर और पेटला के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं। इन हाथियों का दल कल रात विचरण करते हुए पेटला के जंगलों से होते हुए ग्राम रजौटी के करीब आ गया। यहाँ देर रात विचरण करते हाथी गाँव पहुंचे और खेतों में लगे आलू और गन्ने की फसलों को रौंद दिया।
इस दौरान हीरालाल चट्टानपारा रजौटी, गोविंद समेत पांच ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त करते हाथियों ने पियारो पति जगन्नाथ के खलिहान में रखा धान भी चट कर दिया।
हाथियों के उत्पात मचाने की खबर के बाद मौके पर पहुँची वन अमला ने सुरक्षित तरीके से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ते हुए लोगों को इनसे बचने की सलाह दी गई।
फिलहाल, वन अमला वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी के दिशा निर्देश में पेटला और रजौटी के जंगलों में मौजूद जंगली हाथियों पर नजर जमाए हुए हैं।


