सरगुजा

रुखसाना का एमबीबीएस में चयन
02-Dec-2022 9:12 PM
रुखसाना का एमबीबीएस में चयन

लखनपुर, 2 दिसंबर। सरगुजा जिला की लखनपुर निवासी रुखसाना खान आत्मज निजाम खान  ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर लखनपुर का नाम रोशन किया। प्राथमिक शिक्षा लखनपुर नेहरू बाल  मंदिर स्कूल से की, 11वीं 12वीं की पढ़ाई प्रयास स्कूल अंबिकापुर में की। रुखसार खान का शुरू से डॉक्टर बनने का लक्ष्य था। रुखसाना ने नीट परीक्षा में 551 अंक अर्जित कर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम एवं गुरुजनों एवं माता- पिता को दिया।

 


अन्य पोस्ट