सरगुजा

कंवर समाज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
21-Nov-2022 8:06 PM
कंवर समाज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा,  नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

लखनपुर, 21 नवंबर। कंवर समाज को एकजुट और आरक्षण के प्रति जागरूक, रोजगार-शिक्षा के क्षेत्र, कला के क्षेत्र में बढ़ावा देना के मुद्दे पर जमगला ग्राम पंचायत में पश्चिमी जोन कंवर समाज की बैठक आयोजित कर चर्चा की गई तथा समाज को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समाज के व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने समाज की ओर से क्या उपाय निकाला जा सकता है, इसके बारे में भी विशेष चर्चा की गई।

 साथ ही पश्चिम जोन लखनपुर के कार्यकर्ता निर्वाचित का गठन किया गया, जिसमें भीम सिंह को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कुंवरपुर , सरपंच तराजू विजय पैकरा, कोषाध्यक्ष, जमगला से अनुज पैकरा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष  प्रताप पैकरा, कोषाध्यक्ष करम साय, सचिव तिवारी पैकरा, सहसचिव अमरेश पैकरा, संचालक भूपेंद्र पैकरा, सरंक्षण कर्ता शनि पैकरा, सुबरन पैकरा को बनाया गया और अन्य ग्रामीणों को सदस्य बनाया गया।

 इस बैठक के दौरान कंवर समाज के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, शहीद कंवर समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट