सरगुजा

नवीन धान उपार्जन केंद्र का लोकार्पण, 9 गांवों को मिलेगी राहत
21-Nov-2022 7:57 PM
नवीन धान उपार्जन केंद्र का लोकार्पण, 9 गांवों को मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 नवंबर।
लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के लोसगा साप्ताहिक बाजार के समीप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुन्नी की ओर से नवीन धान उपार्जन केंद्र का लोकार्पण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष लखनपुर मोनिका सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे, गप्पू खान, मुकेश सिंह, संतोष साहू, रुस्तम पठान, नायब तहसीलदार आईसी यादव, सहकारिता विभाग के सीईओ श्री यादव, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक कमलनयन पांडे मौजूद रहे। 

9 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों, किसानों व ग्रामीण जनों के द्वारा अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. प्रीतम राम के द्वारा नए धान उपार्जन केंद्र लोसंगा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लुण्ड्रा विधायक ने जन समूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना के संबंध में जानकारी दी।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसान हितैषी सरकार है। वर्तमान वर्ष में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वर्ष 2022 में 2500 रूपए प्रति च्ंिटल धान की खरीदी की जा रही है। सुगंधित धान लगाने प्लांटेंस करने सहित अन्य फसलों के उत्पादन पर प्रति एकड़ 10,000 प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही आने वाले वर्ष 2023 में लगभग 2800 रूपए प्रति च्टिंल की धान की खरीदी की जाएगी। 

गौरतलब है कि विगत वर्षों से 9 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों और किसानों  द्वारा समितियों में धान बिक्री करने हो रही परेशानी तथा नए धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर लगातार  लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ . प्रीतम राम से मांग की जा रही थी। डॉ. प्रीतम राम ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसानों को हो रही परेशानी तथा नए धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर विधिवत पहल की गई। लुण्ड्रा विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा लोसंगा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की, जिसके उपरांत विगत दिनों पूर्व धान उपार्जन केंद्र खोले जाने को लेकर स्थल का चयन करते हुए सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान नौ गांवों के सरपंच-सचिवो,  किसानों और ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. प्रीतम राम को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच हरि लकड़ा, प्रमोद सिंह, दिनेश राम, अन्य ग्रामों के सरपंच सचिव किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट