सरगुजा
लखनपुर,20 नवंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पुहपुटरा के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस सरकार के राज में बढ़ते हुए बिजली बिल का विरोध किया।
भाजयुमो ने बाजार में आये ग्रामीण जनों को याद दिलाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनाव में वादा किया था कि बिजली बिल आधा कर दिया जाएगा, पर जमीनी स्तर पर सच यह है कि आये दिन आम नागरिक को बढ़े हुए बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा, जिससे उनकी जेब पर अनावश्यक बोझ बढ़ रहा है।
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि कैसे सुरक्षा निधि के नाम पर आम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
इस दौरान महेश्वर राजवाड़े, हर्ष वर्धन पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, सचिन बारी, अवधेश यादव, मुकेश ठाकुर, रविन्द्र सेन, कृष्णा राजवाड़े, संतोष राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।


