सरगुजा

छात्रों को बनाया एक दिन का प्राचार्य व शिक्षक
20-Nov-2022 8:07 PM
छात्रों को बनाया एक दिन का प्राचार्य व शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव,20 नवंबर।
हायर सेकेंडरी बालक स्कूल भटगांव में विश्व बाल दिवस का आयोजन किड्स टेक ओवर कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम का शुभराम्भ मुख्य अतिथि नंदिनी ठाकुर डीएसपी सूरजपुर,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, एसएमडीसी अध्यक्ष गणेश राजवाड़े, थाना प्रभारी शरद चंद्रा, प्राचार्य पी आर तोमर एवं अन्य विशिष्टजनों ने भारत माता एवं पं. जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ट्रैफिक नियमों के अनुपालन के लिए जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम की सबने सराहना की। छात्रों द्वारा पेंटिंग एवं साइंस मॉडल भी बनाए गए थे, जिसका निरीक्षण एवं अंक प्रदान अतिथियों द्वारा किया गया।

विजेता छात्रों को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसपी नंदनी ठाकुर, थाना प्रभारी शरद चंद्रा, सूरज गुप्ता, कार्तिक मजूमदार एवं अन्य अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए विश्व बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया।

स्वागत एवंप्रतिवेदन भाषण प्राचार्य पी आर तोमर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन के जे डी पाण्डेय एवं पंकज रॉय ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान एसएमडीसी अध्यक्ष गणेश राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, प्राचार्य पी आर तोमर, अफरोज खान, मनोज साहू, विद्यालय के शिक्षक इंदु मति सोनवानी, संजू गुप्ता, पीएल तिर्की, पूनम सिंह, पुष्पा तिर्की, सबिता सिंह, मुजाहिद, कस्तूरबा एवं अन्य स्टॉफ तथा स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सुखलाल गुप्ता ने किया।


अन्य पोस्ट