सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 नवम्बर। सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम ने रिंग रोड पर खड़े मालवाहक वाहनों को हटाते हुए जुर्माना लगाया।
आवागमन की बेहतर व्यवस्था एवं यातायात के सुचारू संचालन के लिए बीती शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रिंग रोड में खड़े बेतरतीब वाहन जिसमें 04 ट्रक, 10 कार, 1 पिकअप वाहन, एवं 13 दुपहिया वाहनों कुल 28 वाहनों पर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 13,900 रू की चालानी कार्रवाई की गई।
सरगुजा पुलिस द्वारा रिंग रोड कि यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान खऱाब पड़े मालवाहक वाहनों को क्रेन की मदद से अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित किया गया एवं रिंग रोड मे खड़े अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. सरगुजा पुलिस रिंग रोड की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु प्रतिबद्ध हैं एवं आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।
कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी एवं यातायात पुलिस की टीम शामिल रही।


