सरगुजा

गोदग्राम हर्रा टिकरा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, दी कई जानकारी
19-Nov-2022 7:48 PM
गोदग्राम हर्रा टिकरा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,19 नवंबर।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर के फार्मेसी विभाग के द्वारा गोद ग्राम हर्रा टिकरा विकासखंड अंबिकापुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण से प्रारंभ किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री अहिरवार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भारत सरकार का विकास जन जन तक ग्रामीणों में पहुंचाया जाना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन और यह समय जो कि हमें अमृत महोत्सव मनाने का अवसर दिए हैं तथा भारत सरकार के सभी कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया। 

उन्नत कृषि विषय पर डॉ. धीरज कुमार यादव ने विस्तार से सभी ग्रामवासियों को सरपंच एवं सचिव की उपस्थिति में आज के परिवेश में बताया कि ड्रिप सिस्टम, कैनाल सिस्टम एवं उन्नत बीज सीडलेस बॉल के सारे तरीकों की खेती को किस प्रकार हम गांव में प्रारंभ कर सकते हैं। आलू की खेती किस प्रकार किया जाए तथा प्याज किस प्रकार उत्पादन किया जाए, मशरूम की उत्पादन और उस पर स्वरोजगार हेतु उन्होंने बहुत विस्तार से चर्चा कर बताया। 

ग्रामीणों ने अनेक प्रश्न किए, जिस पर उन्होंने उनका उत्साहवर्धन और उनको खेती की विधि और सरकारी योजनाएं जो कि भारत सरकार और प्रशासन के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र आधारित सभी योजनाओं को कार्यक्रम में बताया गया। ग्राम पुरवा में लगाए गए पौधरोपण और आज की स्थिति में पौधारोपण और विकास को बताया गया। 

कार्यक्रम में सरपंच अमृता पैकरा एवं प्रकाश पैकरा तथा कार्यक्रम में फार्म फॉरेस्ट्री के सहायक प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार यादव फार्मेसी विभाग के विभाग अध्यक्ष मुकेश कुमार नाग खेमकरण अहिरवार एवं सभी ग्रामीण वासी एवं सभी छात्र-छात्राये फार्मेसी विभाग से उपस्थित हुए। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी।


अन्य पोस्ट