सरगुजा

जनगणना व जनसंख्या अनुपात में आरक्षण की मांग
18-Nov-2022 8:00 PM
जनगणना व जनसंख्या अनुपात में आरक्षण की मांग

ओबीसी महासभा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर,18 नवम्बर। ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ के आव्हान पर ओबीसी महासभा जिला सरगुजा द्वारा संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, संभागीय महासचिव एन.पी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) समुदाय को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी (आरक्षण) प्रदान करने के विषय को लेकर कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री छग शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

इस ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी की जातिगत जनगणना एवं जनसंख्या अनुपात में आरक्षण लागू करने की मांग गई। ओबीसी महासभा के सदस्यों का कहना है कि देश की आजादी के बाद से ही ओबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया, न ही केंद्र और राज्य सरकारों के पास ओबीसी वर्ग का जातिगत आंकड़ा उपलब्ध है। यह भोले-भाले ओबीसी वर्ग को ठगने की कोशिश है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में लगभग 52 प्रतिशत आबादी ओबीसी वर्ग की निवासरत है, लेकिन ओबीसी वर्ग को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। 

इस दौरान ओबीसी महासभा सरगुजा के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव, संभागीय महासचिव एन.पी. गुप्ता, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र गुप्ता, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट