सरगुजा
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अब करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व
अम्बिकापुर,18 नवम्बर। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में केआर टेक्निकल कॉलेज की सृष्टि एवं प्रिया को प्रथम स्थान मिला। वे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अब जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के भाषण प्रतियोगिता में केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर के बीकॉम अंतिम वर्ष से सृष्टि पाण्डेय और इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में एमएससी जंतुविज्ञान प्रथम सेमेस्टर से प्रिया पाण्डेय ने भाग लिया। महाविद्यालय के स्वीप के नोडल अधिकारी विनितेश गुप्त के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के दोनों प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं हेतु चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरगुजा जिले में सभी महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर पर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला मिला। महविद्यालय के उक्त दोनों विजेता प्रतिभागी अब संभाग स्तर पर सरगुजा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने महाविद्यालय परिवार की ओर से दोनों प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की है।


