सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 नवंबर। अंबिकापुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक दो अलग-अलग मामलों में प्रार्थियों द्वारा थाना अंबिकापुर में आकर दुपहिया वाहनों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस को जांच के दौरान चोरी हुई मोटर साइकिल के संबंध में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एवं मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध संदीप सारथी साकिन बधियाचुआ से पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई 1 स्कूटी और 1 पल्सर मोटरसाइकिल जब्त किया गया। आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया गया।


