सरगुजा
अम्बिकापुर,17 नवंबर। वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल की जयंती पर सरगवां स्थित परिसर में आज शहर के वरिष्ठों, जनप्रतिनिधियों ने वृक्ष मित्र के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कहा गया कि वृक्ष मित्र हमेशा कहते थे कि वृक्षों को हमें अपना मित्र बनाना चाहिए और उनसे बातें करनी चाहिए क्योंकि उनसे अच्छा मित्र धरती पर कोई नहीं...। इस अवसर पर हमें यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम सभी को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए और इसी संकल्प को लेकर आगे बढ़ते रहना है।श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से बालकृष्ण पाठक, लक्ष्मी गुप्ता, सुधीर पांडे, पूरन सिंह, जेपी श्रीवास्तव , कोमल दीक्षित, द्वितेंद्र मिश्रा, हरी राम अग्रवाल, आरिफ खान, इस्तियाक बउआ खान, शुभम ठाकुर ,रोहन साहू, सुरेश गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, विमलेश साहू, कृष्णा सिंह, दुर्गेश गुप्ता,सोनहा सुरज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


