सरगुजा

दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, जुर्माना
17-Nov-2022 8:05 PM
दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,17 नवंबर।
पुलिस टीम ने दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस डॉ. प्रशांत देवांगन एवं यातायात प्रभारी श्री जयराम चेरमाको द्वारा शहर के मुख्य मार्ग, भीड़भाड़ वाले स्थान,घड़ी चौक, गांधी चौक, चौपाटी के आसपास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के अमानक साइलेंसरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लगातार जब्ती एवं चालानी कार्रवाई की गई।

कार्रवाइ के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के 34 वाहन पकड़े गए, जिसमें से 30 साइलेंसर अमानक पाए गए अवैध साइलेंसरों को निकलवाकर जब्त किया गया एवं नियमों के आधीन सामान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात  चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने को हिदायत दी गई एवं दुबारा उक्त साइलेंसर पाए जाने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कठोर न्यायालयीन प्रक्रिया के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी गई।

सरगुजा पुलिस आम नागरिको से अपील करती हैं कि वाहनो मे अमानक साइलेंसर का प्रयोग न करे, नियमों का पालन न करने पर सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन को जप्त कर वाहन मालिकों के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी, सरगुजा पुलिस की यह कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट