सरगुजा

25 तक ऑनलाइन कॉलेज परीक्षा फार्म जमा
17-Nov-2022 7:51 PM
25 तक ऑनलाइन कॉलेज परीक्षा फार्म जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर 17 नवंबर।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के सत्र दिसम्बर 2022 के समस्त महाविद्यालयों/अध्ययन शाला के स्नातक/ स्नातकोत्तर / आचार्य, साहित्य /नव्यव्याकरण/ एलएल.एम (सेमेस्टर पद्धति सी.बी.सी.एस. प्रणाली) के प्रथम, तृतीय नियमित एवं द्वितीय, चतुर्थ बैकलॉग तथा एलएल.बी./ बी. फार्मा / प्रथम. तृतीय, पंचम नियमित तथा द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठ बैकलॉग के परीक्षार्थियों के लिये ऑनलाइन पद्धति से विश्वविद्यालय के वेबसाइट- 222.ह्यद्दद्दष्द्द.द्बठ्ठ के माध्यम से परीक्षा आवेदन / शुल्क भरने की तिथि में  वृद्धि की गई है। इन परीक्षार्थियों द्वारा बिना विलंब शुल्क के साथ 19 से 25 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा सकता है। तत्पश्चात 28 नवंबर तक महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में फार्म जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।

 


अन्य पोस्ट