सरगुजा

भोज प्रथा को बंद करना चाहिए, देहदान किसी दूसरे को नई जिंदगी दे सकता है-नंद कुमार
17-Nov-2022 7:42 PM
भोज प्रथा को बंद करना चाहिए, देहदान किसी दूसरे को नई जिंदगी दे सकता है-नंद कुमार

स्व. विजय पटेल के निवास पहुंच श्रद्धांजलि दी 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,17 नवम्बर।
मतदाता जागृति मंच के अध्यक्ष व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने अंबिकापुर नगर के स्व. विजय पटेल के निवास पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की एवं उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

श्री बघेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विजय पटेल बुद्धिस्ट थे, उन्होंने अपना देहदान कर एक मिसाल कायम की है। उनके देहदान से किसी दूसरे को नया जीवन मिल सकता है।

श्री बघेल ने बताया कि स्वर्गीय विजय पटेल के नाम से एक मंगल भवन बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। श्री बघेल ने कहा कि भोज प्रथा को बंद करनी चाहिए यह एक विशेष  जाति के द्वारा बनाई गई प्रथा है। नंद कुमार बघेल ने पत्रकारों के सवाल सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि भूपेश सरकार का कार्यकाल बहुत अच्छा है। धान खरीदी, नरवा घुरवा बाड़ी काफी अच्छी योजना है, किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। 

ओबीसी आरक्षण पर श्री बघेल ने कहा कि 2 साल पहले 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए आवेदन लगाया गया था, लेकिन एक विशेष समुदाय के लोग ने षड्यंत्र व कूटरचना से दस्तावेज जला डाले, अभी कबीर संस्थान की रिपोर्ट तैयार हो रही है, शीघ्र ही ओबीसी वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।

धान का भाव और अधिक बढ़ाने के सवाल पर श्री बघेल ने कहा कि अभी जो रेट भूपेश सरकार दे रही है वह उचित है। सरकार को इसी रेट को बरकरार रखना चाहिए। प्रेस वार्ता में पीएस कुमार, डॉ. लालचंद यादव मौजूद थे।


अन्य पोस्ट