सरगुजा

मानिकपुरी पनिका समाज के भवन का भूमिपूजन
15-Nov-2022 3:13 PM
मानिकपुरी पनिका समाज के भवन का भूमिपूजन

अंबिकापुर, 15 नवंबर। स्थानीय सदगुरु कबीर आश्रम में महाराजा साहब द्वारा प्रदत्त विधायक निधि राशि रुपये 10 लाख से भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के लिए निर्मित होने वाले भवन का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के संरक्षक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेंद्र मिश्र ने सदगुरु कबीर जी के समाज सुधार के योगदान को रेखांकित करते हुए देव स्वरूप महामानव निरूपित किया। भारतीय मानिक पुरी पनिका समाज द्वारा अनु सूचित जन जातीय वर्ग में शामिल करने के संघर्ष में कंधे से कंधा मिला कर साथ देने की बात कही।

इस अवसर पर भूमिपूजन के समय वरर्चुअल जुडक़र टी एस सिंहदेव ने समाज को शुभकामनाएँ प्रेषित की। समाज के लोगों ने सिंहदेव के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।  इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा,भारतीय मानिकपुरी समाज के जिलाध्यक्ष शोभित दास, नगरीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सचिव रघुनाथ दास, अंजोर दास, घुरन दास,बृजलाल इत्यादि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट