सरगुजा

उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की मौत
14-Nov-2022 7:48 PM
उम्र कैद की सजा काट रहे बंदी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 14 नवंबर।
हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बलरामपुर जिले के शामली थाना अंतर्गत ग्राम कूटकू निवासी मृतक दण्डित बंदी कपिल यादव पिता राम चरित्र यादव 30 वर्ष को धारा 302 के तहत अपर सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज जिला बलरामपुर के द्वारा 25. जनवरी वर्ष 2021 को आजीवन कारावास एवं 2 हजार रु.अर्थदंड या 2 माह के अतिरिक्त कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया था।
 
27 जनवरी 2021 को जिला जेल रामानुजगंज से स्थानांतरित हो वह केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में प्रविष्ट होकर सजा भुगत रहा था। 5 नवंबर 2022 की शाम दण्डित बंदी कपिल यादव की अचानक तबियत खराब होने पर जेल चिकित्सक के परामर्श पर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। 
13 नवंबर की रात्रि 10:50 बजे दंडित बंदी कपिल की मौत हो गई है।


अन्य पोस्ट