सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 14 नवंबर। नगर के समीपपस्थ उदयपुर ढाब स्कूल के शासकीय स्कूल में अनोखी सोच संस्था द्वारा सर्दी से राहत पाने के लिए ग्रामीण स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए, एवम् मेंड्रा स्कूल में ग्रामीण विद्यार्थियों द्वारा आयोजित आनंद मेला में जाकर , मेले का उद्घाटन कराकर सभी का उत्साह बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि अनोखी सोच संस्था द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है और इस तारतम्य में आज स्कूल के बच्चों को बढ़ती कडक़ ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े स्वेटर वितरित कर अभियान की शुरुआत की गई। संस्था के द्वारा किए गए इस कार्य से स्कुली बच्चों के चेहरे खिल उठे।
संस्था का मानना है कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है, ग्रामीण स्तर पर ऐसे बच्चों को सुविधा व प्रोत्साहन मिलते रहने से वे परिवार व समाज हित में सर्वांगीण विकास के आधार बनेंगे। स्कूल प्राचार्य भारती वर्मा व स्कूल प्रबंधन ने संस्था के कार्यों की सराहना की, साथ ही उनका आभार भी जताया।
संस्था अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू ने बताया कि संस्था के द्वारा हर वर्ष सर्दी आने से पहले स्कूली बच्चों और शहर में अन्य जगहों पर भी कडक़ ठंड से बचने हेतु जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े स्वेटर वितरित किया जाता है।
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य भारती वर्मा के साथ स्कूल के सभी स्टॉफ, संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहु, सचिव पंकज चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय साहु , दिनेश गर्ग, अजय शुक्ला, शेखर सोनी , मोती ताम्रकार, चंद्र प्रताप सिंह, नितेश पांडेय, राजीव रंजन, सुनील साहू, सतीश साहू, संजू चटर्जी व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


