सरगुजा

पुलिस ने शासकीय शराब दुकानों का किया निरीक्षण
13-Nov-2022 7:51 PM
पुलिस ने शासकीय शराब दुकानों का किया निरीक्षण

4 प्रकरणों मे 14 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 नवंबर।
सरगुजा पुलिस द्वारा शासकीय शराब दुकान में लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती रात गांधीनगर पुलिस में सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। 

बीती रात गांधीनगर पुलिस ने शासकीय शराब दुकानों का निरीक्षण कर सार्वजानिक रूप से शराब पीने वालो के विरुद्ध 4 प्रकरण दर्ज कर 14 आरोपियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही हैं।

कार्यवाही के दौरान शासकीय शराब दुकान के संचालकों को दुकान के आसपास लोगों को शराब पीने से मना करने हेतु निर्देशित किया गया। शराब दुकान संचालको को पृथक से सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान निषेध है सूचना पटल लगाने के निर्देश दिए गए और चखना दुकानों को भी सख्त हिदायत दिया गया।


अन्य पोस्ट