सरगुजा

जिपं सदस्य ने दरिमा रोड का किया निरीक्षण
13-Nov-2022 7:50 PM
जिपं सदस्य ने  दरिमा रोड का किया निरीक्षण

अंबिकापुर, 13 नवंबर। विधायक एवं छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर आज दरिमा रोड में बन रहे सडक़ एवं पुल पुलिया का निरीक्षण जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने किया। कांतिप्रकाशपुर में उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों से आपसी राय पूछी। 

अम्बिकापुर-दरिमा मार्ग में निर्माणाधीन सडक़ प्रगति पर है। आने वाले दिनों में शुरू हो रहे डामरीकरण के संबंध में प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोगों की मांग थी, जो जल्द बन कर लंबी, चौड़े  रास्ते में तब्दील होकर सब को मिलेगी। लोगों का काम कम समय के साथ और आसान होगा।

रास्ते में पडऩे वाले पुल ग्राम कांतिप्रकाशपुर, मानिक प्रकाशपुर, कंठी , खाला, सोहगा,  बकालो और करजी के ग्रामवासियों से मुलाकात कर रोड  में बनने वाले नाली और पुलिया की जानकारी लेकर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान उनके साथ  जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आशीष वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अविनाश कुमार, विधायक प्रतिनिधि लुंड्रा सुनील मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव पंकज शुक्ला, जय सिंह, अजीत, राजेश, नारद, पारस अन्य वरिष्ठ ग्रामवाशी एवं सरपंच सचिव मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट