सरगुजा
गुदरी बाजार मार्ग का पेंच रिपेयरिंग
09-Nov-2022 2:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवम्बर। शहर के व्यस्ततम गुदरी बाजार मार्ग का पेंच रिपिरिंग कार्य सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया। महाराणा प्रताप चौक से लेकर गुदरी बाजार के अंदर तक के मार्ग का पेंच रिपिरिंग किया गया।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता व्हीके बेदिया ने बताया कि नगर निगम अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा संधारित सडक़ो का मरम्म्त एवं नवीनीकरण के कार्य तेजी से कराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि मंवलवार को गुदरी बाजार मार्ग का पेंच रिपिरिंग पूरा हो गया है। बुधवार से श्रीगढ़ रोड में करीब 600 मीटर रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू होगा।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर खराब सडक़ों के मरम्म्त का कार्य जोर-शोर से जारी है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की खराब सडक़ों का मरमम्त तेजी से किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


