सरगुजा

112 वाहन में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
06-Nov-2022 7:46 PM
112 वाहन में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
लखनपुर,6 सितंबर।
शनिवार की रात लगभग 8 बजे डायल 112 वाहन में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस टीम ने मितानिन  दाई (सुईं) की मदद से सुरक्षित प्रसव 112 वाहन में कराया गया। मां व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ग्राम बेलदगी निवासी परमेश्वरी पैकरा पति मनोज पैकरा (30 वर्ष) को शनिवार की देर शाम लगभग 7.30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। अचानक धीरे-धीरे दर्द बढऩे लगा। इसके बाद परिजनों के द्वारा तत्काल डायल 112 को फोन किया गया। 

सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह, चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को गाड़ी में बैठा कर परिजनों के साथ अस्पताल के लिए रवाना हुए। जैसे ही डायल 112 की गाड़ी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने पहुंची, प्रसव पीड़ा तेज हो गई। 

मितानिन लालती (सुइन) दाई रामकुंवर व पुलिसकर्मियों की मदद से प्रसव कराया गया।  इसके बाद महिला और बच्चे को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बता जा रहे हैं। 

क्षेत्र के लोगों के लिए डायल 112 की वाहन मददगार साबित हो रही है और लगातार  लोगो को 112 वाहन की मदद मिल रही है। प्रसूता के परिजनों के द्वारा डायल 112 के आरक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।


अन्य पोस्ट