सरगुजा
मैनपाट,5 नवंबर। सोनम जमसो लामा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्कूलों में नि:शुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया। सोनम जमसो लामा एवं उनकी टीम की तरफ से 4500 बच्चों को निशुल्क बैग कॉपी पेन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।
लामा द्वरा प्रत्येक वर्ष बच्चों को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। वर्तमान में सोनम जमसो लामा जी हांग कांग के प्रवास में है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि मैं मूलत: मैनपाट का रहने वाला और बचपन में अत्यधिक गरीबी देखी है, मैं मैनपाठ के लोगों की स्थिति से रूबरू हूं। आज ईश्वर ने मुझे इस लायक सक्षम किया है कि मैं बच्चों का कुंछ सहयोग कर सकूं ,मैं आगे भी इस प्रकार का कार्य करते रहूंगा। लामा की टीम में उनके भाई कुंचुग सिरीग,डुंडुप चेपल,झिमी,के साथ काजेश कुमार घोष,संकुल समन्वयक, अजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय ने वितरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


