सरगुजा
अम्बिकापुर, 5 नवंबर। प्रथम सेमेस्टर वालों का दिसंबर में होने वाली परीक्षा तिथि को बढ़ाने की मांग को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया।
छात्र मोर्चा ने बताया कि राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हाल ही में प्रथम सेमेस्टर के कोर्स में बदलाव हुई है जिसके कारण छात्र बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। छात्र मोर्चा ने मांग की कि जिन छात्रों ने प्रवेश लेते समय जिन जिन विषयों का चयन किया है, उन्हें वही विषय प्रदान किया जाए।
दिसंबर में होने वाले एग्जाम का समय बढ़ाया जाए। क्योंकि छात्रों को कुछ और विषयों को भी पढऩा होगा जिसके लिए उन्हें समय चाहिए होगा। सभी छात्रों को पूरी तरीके से सूचना प्रदान किया जाए।
छात्र मोर्चा ने कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांग को छात्र हित को देखते हुए पूरा किया जाए। ज्ञापन देते वक्त आजाद सेवा संघ के जिला अध्यक्ष आनंद पटेल, छात्र मोर्चा के जिला प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अवनीश पटेल, जिला महासचिव नीतीश पटेल, जिला महासचिव शुभम पटेल, अभय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


