सरगुजा

गोपाष्टमी पर गौ माता की पूजा-अर्चना
01-Nov-2022 8:09 PM
गोपाष्टमी पर गौ माता की पूजा-अर्चना

अम्बिकापुर,1 नवंबर। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन अम्बिकापुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन परिवार की ओर से गोपाष्टमी पर सुबह 9 बजे समिति द्वारा गौ माता की विधि-पूर्वक पूजा अर्चना की गई।

मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गाय को चराने के लिए पहली बार घर से निकले थे, तभी से इस तिथि को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर इंद्र देव के प्रकोप से गोप और गोपियों की रक्षा की थी।इस दिन गाय और उसके बछड़े की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है।

श्री अग्रसेन सेवा सदन अंबिकापुर में गोपाष्टमी की पूजा की गई। सुबह से ही भक्तों का मेला लगा था पूजा अर्चना के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। खीर पूड़ी सब्जी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया एवं गौ माता की पूजा के साथ देशगांव की तरक्की मनोकामना की गई।

 


अन्य पोस्ट