सरगुजा

पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के बीच जन-जागरूकता शिविर
01-Nov-2022 2:28 PM
पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के बीच जन-जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,  1 नवंबर।
लुंड्रा ब्लॉक सामुदायिक भवन सरगुजा में रविवार को एकदिवसीय जन-जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और शासन के द्वारा संचालित वर्तमान योजनाओं को जागरूकता पूर्वक लाभ लेने हेतु बताया गया। बीमार पडऩे पर झाड़-फूंक, जड़ी-बूटी अन्य माध्यम से इलाज न कराये।
बिना समय बर्बाद किए सरकारी अस्पताल पहुंचकर प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज करायें।

सरकारी अस्पतालों में पूर्णत: निशुल्क इलाज होता है और विशेष पिछड़ी जनजाति- पहाड़ी कोरवा, पण्डो, बिरहोर लोगों के मरीज सहित परिजनों को भोजन दिया जाता है। नशा नहीं करने और अपने घर काम मजदूरी करने, अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर राज्य के निवासरत आदिवासी समाज के 32 प्रतिशत आरक्षण कम कर 20 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने एवं सरगुजा संभाग स्तरीय आरक्षण खत्म करने से संबंधित चर्चा की गई।

इस जनजागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप जोगी राम पहाड़ी कोरवा प्रदेश अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज, मानसाय प्रदेश संरक्षक पहाड़ी कोरवा समाज, पिताम्बर अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण सरगुजा, विफना अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण प्रकोष्ठ जिला बलरामपुर, मनकुमार अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण जशपुर, धिरज कुमार जिला अध्यक्ष पहाड़ी कोरवा समाज जिला बलरामपुर , अभिषेक पावले पूर्व जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा सहित पहाड़ी कोरवा समाज के अन्य पदाधिकारी गण, महिला-पुरूष उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट