सरगुजा

2015 से पहले के आधारकार्ड धारकों को पुन: कराना होगा दस्तावेज अपलोड
28-Oct-2022 6:38 PM
2015 से पहले के आधारकार्ड धारकों को पुन: कराना होगा दस्तावेज अपलोड

अम्बिकापुर, 28 अक्टूबर। यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देशानुसार वर्ष 2015 के पहले के सभी आधारकार्ड धारकों के दस्तावेजों को पुन: अपलोड करना होगा। इस हेतु आधार सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए जा चुके हैं।

दस्तावेज अपलोड़ हेतु जिले में वार्ड, पंचायत स्तर एवं कार्यालय स्तर पर 2015 से पूर्व के बने आधार कार्ड धारकों को पास के आधार सेंटरों में फोटो आईडी एवं पते के प्रमाण के दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। दस्तावेज अपलोड के संबंध में जानकारी देने हेतु गांव में मुनादी कराई जाएगी।

आमजन जिनका आधार कार्ड 2015 से पहले का बना हो उनके मूल दस्तावेजों को पोर्टल एवं आधार सेंटरों के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। आवेदक स्वयं भी नपकंपण्हवअण्पद पोर्टल की मदद से 25 रुपये के शुल्क के साथ इस कार्य को घर से कर सकता है। इस संबंध में निर्धारित शुल्क 50 रुपये  निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट