सरगुजा
जमीन विवाद में हत्या, जीजा गिरफ्तार
26-Oct-2022 5:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 26 अक्टूबर। उदयपुर थाना क्षेत्र के केदमा चौकी पुलिस ने हत्या के आरोपी को घटना के चंद घंटे के अंदर पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भवर साय निवासी ग्राम केदमा खालपारा ने पुलिस चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दामाद मिलन बरगाह जमीन विवाद के कारण इसके लडक़े को चाकू से मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जो आरोपी मिलन बरगाह निवासी ग्राम केदमा खालपारा को सतत प्रयास से चंद घंटे मे गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा जमीन विवाद के कारण हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


