सरगुजा

सडक़ में जगह-जगह गड्ढे से जलभराव, आवागमन में हो रही परेशानी
19-Oct-2022 7:35 PM
सडक़ में जगह-जगह गड्ढे से जलभराव, आवागमन में हो रही परेशानी

निर्माण के दौरान नपं का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति न के बराबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 अक्टूबर।
सडक़ में जगह-जगह गड्ढे में जलभराव होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल जाने-आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी निर्माण कार्य किया गया है, निर्माण के दौरान पेयजल संबंधित पाइप लाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, उसके लिए नगर पंचायत के सीएमओ के द्वारा पत्र व्यवहार भी किया गया है लेकिन आज तक सडक़ में सुधार नहीं हो पाया है तथा जिसके कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है व आवागमन में दिक्कत हो रही है।

आरोप है कि लखनपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत अधिकांश बीटी सडक़ हो या सीसी सडक़, पूरी तरह से ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में लगातार गुणवत्ता विहीन सडक़ निर्माण कराया जा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लॉक मुख्यालय लखनपुर के सडक़ का नाम अंबिकापुर -बिलासपुर एन एच  से कटीन्दा से लोसगी से कुन्नी रोड तक सडक़ निर्माण जिसकी कुल लंबाई 6.50 किलोमीटर जिसमें बीटी (डामर युक्त काली सडक़)सडक़ रोड 4.56 किलोमीटर सीसी रोड 1.94 किलोमीटर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 निर्माण किया जाना था।

ंनगर पंचायत लखनपुर के सीएमओ के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के कार्यालय अंबिकापुर में पत्र व्यवहार भी किया गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि सडक़ पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन निर्माण  किया गया, जहां जगह-जगह गड्ढे होने के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है तथा सडक़ निर्माण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है, उसकी भरपाई के लिए भी मांग की गई थी, परंतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के द्वारा आज तक न ही पाइपलाइन विस्तार किया और न ही नाली निर्माण।

यह सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ 17 मई 2020 में कार्य प्रारंभ किया गया था और कार्य पूर्ण करने का दिनांक 31 मई 2021 को पूर्ण किया जाना था, परंतु आज दिनांक तक सडक़ पूर्ण नहीं है। अधूरी सडक़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं, जिससे आने जाने वाले राहगीर एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं नगर में मुख्य रूप से साप्ताहिक बाजार भी लगता है जिससे काफी लोगों का आना-जाना रहता है। वार्ड क्रमांक 8 और साप्ताहिक बाजार में लंबाई  1.94 सीसी रोड निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया गया है। निर्माण कार्य होने के कुछ माह में ही  जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और सडक़ में बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा सकती हैं और पूर्व में बने सडक़ से भी अधिक जर्जर सडक़ होने से क्षेत्रवासियों में ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को नए सिरे से निर्माण कराने की मांग की गई है और ठेकेदार एवं अधिकारियों को ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

नगर पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर शुक्ला से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण नगरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 में सडक़ गुणवत्ता विहीन निर्माण किया, वहीं नाली निर्माण भी नहीं किया गया जिसे सडक़ के किनारे जलभराव किस तिथि हमेशा रहता है। सडक़ निर्माण के दौरान पेयजल की पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है जिसमें लगभग 10 से 20 लाख रुपए की क्षति हुई है जिसके लिए पत्र व्यवहार भी हम लोगों के द्वारा किया गया, परंतु आज दिनांक तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट