सरगुजा

कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास,कहा- रोजगार दिलाएं
19-Oct-2022 7:33 PM
कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास,कहा- रोजगार दिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 अक्टूबर।
सरगुजा जिला के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिरंगा एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर सरगुजा कलेक्टर के पास पहुंचे हुए थे।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन एवं मौखिक में बताया कि हम ग्राम चिरंगा, भटको, परसाडांड़, बाघपानी, गोविन्दपुर एवं आसपास के ग्रामवासी हैं, ग्राम चिरंगा के घुटरी में एक कम्पनी स्थापित हो रही थी, जिसने हमें  रोजगार दिया था, परन्तु कुछ अवैध कब्जाधारियों के चलते कम्पनी का कार्य रुक गया है। इस वजह से हम ग्रामवासियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों  ने रोजगार दिलाने हेतु उचित कदम उठाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट