सरगुजा

उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरुकृपा पैरामेडिकल को राज्यपाल ने किया सम्मानित
19-Oct-2022 7:31 PM
उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरुकृपा पैरामेडिकल को राज्यपाल ने किया सम्मानित

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 अक्टूबर। अम्बिकापुर नगर के गुरुकृपा पैरामेडिकल कॉलेज को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सम्मानित किया है। बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के संचालक दीपांकर दत्ता ने राजपाल के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।

संस्था के संचालक दीपांकर दत्ता ने बताया कि परिजनों, मित्रों, सहकर्मियों के सहयोग और छात्र-छात्राओं की मेहनत और उनके लगन का परिणाम है कि हमारी संस्था गुरुकृपा पैरामेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर को पैरामेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। गुरुकृपा पैरामेडिकल कॉलेज बहुत ही कम समय में अंबिकापुर नगर में पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बन गई है।


अन्य पोस्ट