सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,15 अक्टूबर। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश में व्याप्त लचर कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, दिनदहाड़े चाकूबाज़ी, महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल के विरोध में लखनपुर के ग्राम गणेशपुर में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े के नेतृत्व में भूपेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
युवा मोर्चा लखनपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि चार वर्षों के इस सरकार में प्रदेश की जनता अपराध अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने वाली इस भूपेश बघेल की सरकार से त्रस्त है और अगले साल चुनाव में बदलाव की बयार चलनी शुरू हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच पुतले को बुझाने की कोशिश करती नजऱ आई, इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई।
विरोध में भाजयुमो महामंत्री हर्ष वर्धन पाण्डेय, इंद्रजीत राजवाडे, अनिल राजवाडे, मुकेश ठाकुर, रविन्द्र सेन, भानु राजवाडे, राजेश कुमार, मंगल राजवाडे, अमरेश राजवाडे, मनीष कुमार, संजय राजवाड़े आदि उपस्थित थे।


