सरगुजा

सुविधा 14420 व निदान 1100 का करें उपयोग
14-Oct-2022 9:11 PM
सुविधा 14420 व निदान 1100 का करें उपयोग

भटगांव,14 अक्टूबर। नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में सुरक्षित सेफ्टी टैंक की सफाई हेतु सुविधा 14420 का संचालन किया जा रहा है। उक्त नंबर में नागरिक फोन कर अपना सेफ्टी टैंक सुरक्षित सफाई शुल्क जमा कर करवा सकते हैं।

निकाय द्वारा सेफ्टी टैंक की सुरक्षित सफाई व प्रत्येक 3 वर्ष में सफाई करने की अपील की गई है। आधुनिक से मशीन द्वारा टैंक की सफाई का कार्य व उसका समुचित निपटान नगर पंचायत भटगांव द्वारा किया जा रहा है। निदान 1100  की सुविधा विगत कई वर्षों से निकाय में संचालित है।नागरिक जिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसका उचित निपटान निकाय द्वारा किया जाता है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा सफाई में औऱ शहर की स्वच्छता में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।1100 में प्राप्त शिकायत का निपटान नगर पंचायत से किया जाता है। महिला समूह संचालित है, जिसके द्वारा  वह घरों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जाता है। इस कार्य के लिए  नियुक्त नोडल अधिकारी नीतीश गुप्ता है। उक्त कार्य में गौतम कुमार संजय सिंह अविनाश सिंह व निकाय के समस्त कर्मचारी स्वच्छता दीदी आदि अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


अन्य पोस्ट