सरगुजा

6 साल से टूटी पुलिया की नहीं ले रहा है कोई सुध, ग्रामीण परेशान
11-Oct-2022 8:55 PM
6 साल से टूटी पुलिया की नहीं ले रहा है कोई सुध, ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 अक्टूबर।
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भितियाही और भवानीपुर के बीच देवधर नदी पर बने पुलिया को टूटे लगभग 6 साल हो चुके हैं। ग्रामवासी अभी तक लगभग सभी जनप्रतिनिधियों से पुलिया बनाने को लेकर लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं पर न ही जनप्रतिनिधि न ही प्रशासन किसी का सहयोग अभी तक नहीं मिला है, जिससे ग्रामवासियों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

ज्ञात हो कि देवधर नदी पर पुलिया का निर्माण आज से लगभग 9 वर्ष पूर्व की गई थी, जो कि 3 वर्षों के बाद बीच से टूट गई थी, जिसको टूटे हुए आज 6 वर्ष बीत चुके हैं, फिर भी न ही कोई जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई आज तक हो पाई है।

ग्रामीणों का कहना था कि हम लोगों के द्वारा कई बार पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान विधायक सभी से लिखित एवं मौखिक रूप से उक्त समस्या बता चुके हैं, पर हमारी परेशानियों का किसी पर कोई भी असर अभी तक नहीं हो पाया है। अब तो हम लोगों को ऐसा लगता है कि हमारा सुनने वाला कोई नहीं है।

 समय-समय पर हम सभी ग्रामवासी मिलकर क्षतिग्रस्त पुलिया के किनारे से रास्ता बनाकर आवाजाही करते हैं। ग्रामवासियों को पुलिया के टूट जाने से बरसात में जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार आना-जाना पड़ता है। पुलिया के नहीं होने के कारण राशन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है, जिसे लेने के लिए 2 किलोमीटर घूम कर उन्हें ग्राम के आंगनबाड़ी भवन में जाना पड़ता है। गांव में अगर कोई गंभीर बीमार पड़ जाता है तो मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए खाट के सहारे नदी पार करना पड़ता है।

 


अन्य पोस्ट